Tue. Apr 29th, 2025

अर्जुन तेंदुलकर के पहले रणजी ट्रॉफी शतक के बाद सचिन ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात

अर्जुन तेंदुलकर ने अपने रणजी में डेब्यू मैच में शतक लगाकर अपने पिता सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की है। अब इस पर सचिन तेंदुलकर ने बेटे की उपलब्धि पर खुलकर बात की है। सचिन ने कहा कि एक प्रसिद्ध क्रिकेटर की संतान होना आसान नहीं होता। सचिन ने अर्जुन पर दबाव ना डालने का आग्रह किया है।

एक कार्यक्रम के दौरान सचिन से उनके बेटे के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया। इसके उत्तर में सचिन ने अपने पिता रमेश तेंदुलकर के साथ एक भावनात्मक क्षण को भी याद किया और कहा, “एक पिता के रूप में मुझे याद है कि मेरे पिता ने किसी को बताया था, जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया था, कि सचिन का पिता कहलाने से उन्हें बहुत गर्व हुआ।”

सचिन ने आगे कहा, “अर्जुन का बचपन सामान्य नहीं रहा है, एक क्रिकेटर का बेटा होना, जो काफी समय से साथ है, यह इतना आसान नहीं है और यही कारण है कि जब मैंने क्रिकेट से सन्यास लिया तो मैंने एक संदेश दिया कि अर्जुन को क्रिकेट से प्यार करने का मौका दें, उसे अवसर दें। उस पर कोई दबाव न बनाएं।”

तेंदुलकर ने कहा, “मेरे माता-पिता ने मुझे बाहर जाने और खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी दी, अपेक्षाओं का कोई दबाव नहीं था। यह केवल प्रोत्साहन और समर्थन था। हम खुद को बेहतर बना सकते हैं और यही मैं चाहता था कि वह करें। मैं उससे कहता रहा कि यह चुनौतीपूर्ण होने वाला है।”

रणजी के डेब्यू मैच में जड़ा शतक

अर्जुन ने अपने प्रथम श्रेणी डेब्यू में गोवा के लिए शतक लगाया। 23 साल के अर्जुन ने गोवा की तरफ से खेलते 207 गेंद पर 120 रन की पारी खेली। अर्जुन ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और दो छक्के लगाए। अर्जुन ने अपने पिता सचिन की तहर अपने रणजी के डेब्यू मैच में शतक लगाया। सचिन ने 1988 में रणजी ट्रॉफी की शुरुआत में ही शतक बनाया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *