रोहित शर्मा की कप्तानी पर आया मोहम्मद कैफ का बयान, कही यह बड़ी बात
ICC ट्रॉफी में टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाने के कारण ही विराट कोहली को कप्तानी गंवानी पड़ी थी. उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया लेकिन वह भी भारतीय टीम को अब तक कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं दिला पाए. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में फ्लॉप रही. ऐसे में रोहित की कप्तानी स्किल्स को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि रोहित की कप्तानी पर कोई टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी.
बातचीत में कैफ ने कहा, ‘रोहित एक अच्छे कप्तान हैं. अभी उनकी कप्तानी को जज करना जल्दबाजी होगी. हमें अभी आने वाले टूर्नामेंट में कप्तान के तौर पर उनके परफॉर्मेंस का इंतजार करना चाहिए. उन पर काफी दबाव होगा क्योंकि उन्हें इसलिए कप्तान बनाया गया था कि टीम को ICC ट्रॉफी मिल सके लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके
कैफ ने कहा, ‘बड़े टूर्नामेंट्स को छोड़ दें तो रोहित ने बतौर कप्तान अच्छा काम किया है. वह केवल एशिया कप और वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे हैं. फिलहाल तो लोग उनसे खुश नहीं हैं. विराट के साथ भी ऐसा ही था. विराट ने घरेलू और विदेश जमीन पर टीम इंडिया को कई द्विपक्षीय सीरीज में जीत दिलाई लेकिन ICC ट्रॉफी नहीं दिला सके.’
ऐसा रहा है रोहित का प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने अब तक टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट मैच में कप्तानी की है. इन दोनों में टीम को जीत मिली है. वनडे में उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को 18 में से 13 मैच जिताए हैं. वहीं, टी20 में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 51 में से 39 मैच जीते हैं