एक्सिस बैंक ने बिहार में अपनी 135वीं शाखा का उद्घाटन किया
भारत में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने बिहार में अपनी 135वीं शाखा खोलने की घोषणा की। मुख्य अतिथि एम. रामचंद्रुड, डायरेक्टर- सेंसस ऑपरेशंस और डायरेक्टर- सिटीजन रजिस्ट्रेशन बिहार ने शाखा का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर एक्सिस बैंक के प्रतिनिधि सतीश कुमार, सर्किल हेड – बिहार सर्किल, अभय कुमार दीपक, सर्किल बीबीओ प्रमुख – बिहार सर्किल और विशाल भारती, ब्रांच हैड, गोला रोड भी मौजूद रहे। नई शाखा पूर्णिमा निकुंज, गोला रोड, सेंट करेन हाई स्कूल के सामने, दानापुर, पटना, बिहार में स्थित है। ग्राउंड फ्लोर पर स्थित यह शाखा अपने ग्राहकों के लिए एसेट
प्रोडक्ट्स और खातों (बचत और चालू खाते), जमा और ऋण (व्यक्तिगत, सोना, घर, वाहन, कार्यशील पूंजी, सावधि, आदि) जैसी बैंकिंग सेवाओं की एक विस्तृत रेंज की पेशकश करेगी। एक्सिस बैंक ग्राहकों तक पहुंचने और उन्हें डिजिटल बैंकिंग समाधानों के साथ सशक्त बनाने और एक्सिस पे, एक्सिस मोबाइल एप्लिकेशन आदि के माध्यम से सेवाएं प्रदान करेगा।
यह ग्राहकों को दैनिक लेनदेन के लिए भुगतान के डिजिटल मोड का उपयोग करने के लिए लगातार शिक्षित और प्रोत्साहित करेगा। डिजिटल भुगतान से संबंधित सॉल्यूशंस पेश करने और कैशलेस लेनदेन करने के लिए के लिहाज से एक्सिस बैंक ने पूरे भारत में जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है।
शाखा के उद्घाटन के अवसर पर टिप्पणी करते हुए, रवि नारायणन, ग्रुप एक्जीक्यूटिव और हैड – ब्रांच बैंकिंग, रिटेल लायबिलिटीज और प्रोडक्ट्स, एक्सिस बैंक ने कहा, हमने रिटेल और इंस्टीट्यूशनल ग्राहकों के बीच बैंकिंग सेवाओं और उत्पादों की बढ़ती मांग देखी है। मांग के इस फासले को दूर करने के लिए, हमने क्षेत्र में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और उनके समग्र बैंकिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए अपने मौजूदा नेटवर्क का विस्तार किया है