Fri. Nov 22nd, 2024

फाइनल के दौरान उपद्रवियों को रोकने के लिए पूरे फ्रांस में 14,000 पुलिसकर्मी तैनात

रविवार को फीफा विश्व कप का फाइनल फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल में मोरक्को की हार के बाद हुए उपद्रव के बाद पूरे फ्रांस में 14,000 पुलिसकर्मियों की तैनात रहेंगे। जो फाइनल के दौरान किसी भी प्रकार को उपद्रव को कंट्रोल करेंगे।

बता दें कि 1998 और 2018 में फ्रांस के विश्व कप जीतने पर चैंप्स-एलिसीज एवेन्यू में जोरदार उत्सव मनाया गया था। 2018 में 600,000 लोगों ने जीत की खुशी में डांस किया था। बीते बुधवार को मोरक्को के खिलाफ मिली सेमीफाइनल में जीत के बाद आतिशबाजी की गई थी। कई इलाकों में पुलिस से झड़प भी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार पहले ही पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रविवार को कई जगहों पर यातायात बंद कर दिया है। साथ ही 2,750 अधिकारी आसपास के इलाकों में तैनात रहेंगे

गौरतलब हो कि बुधवार को फीफा विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से हराया था। इसके बाद फ्रांस के कई इलाकों में मोरक्को के समर्थकों ने प्रदर्शन और उपद्रव किया था। वहीं फ्रांस की जीत पर जश्न मनाने के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई थी। पुलिस ने 100 लोगों को हिरासत में लिया था।

बता दें कि अर्जेंटीना 1990 और 2014 में भी फाइनल में पहुंचा था, लेकिन दोनों मौकों पर जर्मनी से हार गया था। रविवार का फाइनल अर्जेंटीना का छठा होगा मुकाबला होगा। 36 साल बाद लियोनेल मेसी की अगुआई वाली टीम इस बार फीफा विश्व कप जीतने को देखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *