भारतीय महिला हाकी टीम नेशंस कप के फाइनल में बनाई जगह, आयरलैंड को 2-1 से हराया
कप्तान और गोलकीपर सविता पूनिया के शानदार प्रदर्शन से भारत ने एफआइएच हाकी महिला नेशंस कप में शुक्रवार को यहां आयरलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। जहां उसका सामना स्पेन से होगा। मैच में नियमित समय तक दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर थी।
भारत की तरफ से उदिता ने 45वें मिनट में बराबरी का गोल किया था। इससे पहले आयरलैंड को नाओमी कैरोल ने 13वें मिनट में बढ़त दिलाई थी। शूटआउट में भारत की तरफ से लालरेमसियामी और सोनिका ने गोल किए, जबकि आयरलैंड की तरफ से हन्ना मैक्लाघलिन ने गोल दागा
इससे पहले दिन में स्पेन ने सारा बैरियोस के 14वें मिनट में फील्ड गोल कर जापान को 1-0 से हरा दिया और फाइनल में जगह बनाई। निचली रैंकिंग वाली आयरलैंड टीम (नंबर 13) ने शानदार जवाबी आक्रमण करते हुए पहला गोल किया। इसके बाद उदिता ने भारत को वापसी कराई।
हाफ टाइम में एक गोल से पिछड़ने के बाद भारत कोई भी मौका बनाने में विफल रहा। भारत को दो मौके भी मिले थे जब वह गेम बराबरी कर सकता था, लेकिन गुरजीत कौर और नवनीत गोल करने से चूक गई। दुनिया की आठवें नंबर की टीम भारत अंतत: पेनल्टी से गोल करने में सफल रही और तीसरे क्वार्टर के अंत में आयरलैंड को 2-1 से हरा दिया।