वर्ल्ड कप जीतने के बाद सचिन सहित दुनिया भर के क्रिकेटरों ने दी लियोनेल मेसी को शुभकामनाएं
120 मिनट के बाद भी 3-3 के स्कोर से बराबरी पर रहे, रोमांच से भरे मैच में अर्जेंटीना ने पेनेल्टी शूटआउट में फ्रांस को पटखनी दी। इसके साथ ही मेसी का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना भी पूरा हो गया। अर्जेंटीना ने पेनेल्टी शूटआउट में फ्रांस को 2 के मुकाबले 4 गोल से हराया।
मेसी डिएगो माराडोना के बाद अर्जेंटीना के दूसरे ऐसे कप्तान बने हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती हो। यह अर्जेंटीना का वर्ल्ड कप में तीसरा खिताब है इससे पहले वह 1978 और 1986 में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। 2014 में वह ट्रॉफी जीतने से एक कदम दूर रह गई थी। अर्जेंटीना और मेसी के इस जीत पर सचिन सहित पूरी दुनिया के क्रिकेट खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
आपतो बता दें कि इस जीत के साथ ही मेसी के वर्ल्ड कप में 13 गोल हो गए हैं। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 7 गोल दागे और गोल्डन बॉल के खिताब पर कब्जा जमाया। इसके अलावा वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बने जिसने किसी वर्ल्ड कप में लीग स्टेज से लेकर नॉकआउट के हर मैच में कम से कम एक गोल मारा हो।