Fri. Nov 1st, 2024

छात्रों का मार्ग प्रशस्त कर रही संस्था : मेयर

रेलवे रोड स्थित एक होटल में कोटा क्लासेस की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें टैलेंट सर्च परीक्षा में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि संस्था छात्रों के डॉक्टर, इंजीनियर बनने का मार्ग प्रशस्त कर रही है।

सोमवार को मेयर अनिता ममगाईं, हितेंद्र पंवार, गीता बेदी, संकेत गोयल, डॉ. रवि वर्मा, राजीव रंजन वर्मा और एलबी वर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि कोटा क्लासेस एकमात्र ऐसी संस्था है, जहां आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में रुकावट नहीं आने देती।

माजसेवी हितेंद्र पंवार ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि वर्मा और उच्च स्तरीय शिक्षण प्रणाली और शिक्षक दल की सराहना की। संस्था हेड राजीव रंजन वर्मा ने बताया कि कोटा क्लासेस की ओर से हर वर्ष अक्तूबर और नवंबर माह में कोटा टैलेंट सर्च एग्जाम आयोजित किया जाता है। वर्ष 2022 में चयनित हुए कक्षा सातवीं से लेकर 10वीं तक के कुल 100 छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई। साथ ही आईआईटी तथा मेडिकल में चयनित हुए 35 छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इसमें सौरभ रणाकोटी, वर्णिका भट्ट, अभिनव चौखसे, ध्रुव गुप्ता, दिव्यम गुप्ता, अमन, सिद्धान्त कोठारी, आकाश गिरी, नेहा भट्ट, आशीष रतूड़ी, दिव्यांशु नेगी, अंशिका कुमारी, अंशिका शर्मा, शिवाली राणा, अंजली आदि शामिल हैं।
इस मौके पर बीके सिंह, एसबी सिंह, अनूप कुमार, आलोक कुमार, ऋषभ कुमार, पंकज वर्मा, अमरेंद्र वर्मा, सुधांशु कुमार, विजय जुमनानी, प्रमोद कुमार मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *