फाइनल में हार के बाद फ्रांस के स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास, लिखा- मेरी कहानी अब खत्म
पेरिस, फ्रांस के फारवर्ड करीम बेंजेमा ने विश्व कप फाइनल में टीम की हार के बाद सोमवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा की। बेंजेमा ने सोमवार को ट्वीट किया, मैं जहां हूं वहां तक पहुंचने में मैंने प्रयास किए और गलतियां भी कीं। मुझे इस पर गर्व है। मैंने अपनी कहानी लिखी और जो आज खत्म हो रही है। इसके साथ ही बेंजेमा ने फ्रांस की जर्सी में अपनी तस्वीर भी साझा की है।
बेजेंमा ने फ्रांस की ओर से 97 मुकाबले खेले हैं और 37 गोल किए हैं। बेंजेमा इस विश्व कप में फ्रांस की टीम का हिस्सा था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले वह चोटिल होकर विश्व कप से बाहर हो गए थे। बेंजेमा 2014 विश्व कप में फ्रांस की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन 2018 विश्व कप में वह नहीं खेल सके थे। 2015 में एक स्कैंडल में नाम आने के बाद बेंजेमा को पांच साल के लिए निलंबित कर दिया गया था।
फ्रांस के स्टार खिलाड़ी बेंजेमा ने 2007 में अपना डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में ही उन्होंने ऑस्ट्रिया के खिलाफ गोल दाग दिया था। साल 2008 में भी यूरो कप में बेंजेमा फ्रांस की टीम का हिस्सा थे। 2010 विश्व कप के क्वालिफाइंग राउंड में उन्होंने कई मुकाबले खेले लेकिन विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाए।