बीकानेर और मुंबई के बीच नई स्पेशल ट्रेन:सीकर स्टेशन पर भी होगा ठहराव, 24 दिसंबर से शुरू होगी
सीकर सर्दियों के मौसम में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए उत्तर पश्चिमी रेलवे 24 दिसंबर से मुंबई – बीकानेर रूट पर नई ट्रेन का संचालन करने जा रही है। इस रूट पर ट्रेन का संचालन होने से सीकर स्टेशन से सफर करने वाले हजारों यात्रियों को फायदा होगा।
गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर – बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 24 दिसंबर 2022 से 28 जनवरी 2023 तक शनिवार को बीकानेर से दोपहर 1:07 बजे रवाना होकर शाम 4:40 बजे सीकर स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद 4:45 बजे ट्रेन सीकर से बांद्रा टर्मिनस के लिए रवाना होगी। जो रविवार को दोपहर 3:50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 04712 बांद्रा टर्मिनस – बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रविवार रात 7:25 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होकर सोमवार को शाम 5:40 पर सीकर स्टेशन पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन शाम 5:45 पर ट्रेन बीकानेर के लिए रवाना होगी। जो मंगलवार रात 12:05 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
दोनों ही रूट में ट्रेन सीकर के अलावा श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू,फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, बोरीवली स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में 2 डिब्बे सैकंड एसी, 5 डिब्बे थर्ड एसी,7 डिब्बे स्लीपर, 4 जनरल और 2 डिब्बे गार्ड के होंगे।