Fri. Nov 22nd, 2024

बाजपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति के वार्षिक अधिवेशन संपन्न

बाजपुर। बाजपुर सहकारी क्रय-विक्रय समिति के वार्षिक अधिवेशन में समिति सदस्यों को 16 प्रतिशत लाभांश देने का निर्णय लिया गया। कुल इकसठ लाख रुपये का अनुमानित बजट सहित दस प्रस्ताव पारित किए गए।

समिति परिसर में सोमवार को आयोजित वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष कैप्टन शिवराज सिंह बिष्ट ने कहा कि क्रय-विक्रय सहकारी समिति प्रगति की ओर अग्रसर है। समिति अपने सदस्यों को उर्वरक और उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति करा लाभान्वित कर रही है। समिति के पूर्व अध्यक्ष रवि सरना ने समिति के जर्जर भवन को सुधारने, समिति की आय बढ़ाने के लिए समिति परिसर में सीएनजी पंप लगाने, फास्ट फूड पार्क बनाने, नामित सभासद विमल शर्मा ने जल निकासी का नाला बनाने, समिति संचालक गुलाम मुस्तफा ने समिति में पूर्णकालिक सचिव की तैनाती का प्रस्ताव रखा।

अधिवेशन में उक्त मांगों समेत कंप्यूटर ऑपरेटर रखने और दुकानों की मरम्मत सहित दस प्रस्ताव पारित किए गए। अपर जिला सहकारी अधिकारी एचसी सती ने वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। बताया कि समिति को 7,46,000 रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। समिति के सदस्यों को 16 प्रतिशत लाभांश मिलेगा। अधिवेशन में समिति के उपाध्यक्ष सतपाल सिंह संधू, बलजिंदर सिंह गिल, अनमोल शर्मा, शशिबाला सरना, गुलाम मुस्तफा, एडीओ सहकारिता नीरज पांडे, मिट्ठन लाल, तौफीक अहमद आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *