Sun. Apr 27th, 2025

25 साल में पहली बार वीनस विलियम्स को वाइल्ड कार्ड से मिला आस्ट्रेलियन ओपन में एंट्री

मेलबर्न, दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स को अगले महीने होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। यह 25 वर्षों में पहला अवसर है जब वीनस को किसी ग्रैंडस्लैम में प्रवेश पाने के लिए वाइल्ड कार्ड का सहारा लेना पड़ा।

वीनस अभी 42 साल की हैं और आस्ट्रेलियन ओपन में दो बार फाइनल में जगह बना चुकी हैं। वह 2017 के फाइनल में अपनी छोटी बहन सेरेना विलियम्स से हार गई थीं

यह 22वां अवसर होगा जब वीनस आस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेंगी। सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस ने कहा, ‘मैं पिछले 20 वर्षों से भी अधिक समय से इस देश में खेलती रही हूं और आस्ट्रेलियाई लोगों ने हमेशा मेरा समर्थन किया।’

वीनस और सेरेना विलियम्स ने संयुक्त रूप से चार बार ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला युगल खिताब जीता है। वीनस ने 1998 में साथी अमेरिकी जस्टिन जिमेलस्टोब के साथ मिश्रित युगल खिताब भी जीता। सेरेना विलियम्स के यूएस ओपन में घोषणा करने के बाद कि वह टेनिस से दूर होने के लिए तैयार हैं, मेलबर्न पार्क में 16-29 जनवरी के टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *