आईआईएमटी विश्वविद्यालय के लॉ छात्रों ने किया जिला कारागार का शैक्षिक भ्रमण
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ लॉ के तत्वाधान में विधि छात्रों को जिला कारागार का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। कॉलेज परिसर से हरी झंडी दिखाकर संकाय अध्यक्ष डॉ अनिरुद्ध राम ने छात्रों को रवाना किया। जिला कारागार अब्दुल्लापुर में जेल अधीक्षक, जेल उपाधीक्षक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। असिस्टेंट प्रोफेसर रजनीश वत्स ने सभी अधिकारीगणों का परिचय कराते हुए बंदियों के मानवाधिकारों, समस्याओं और चुनौतियों से सभी उपस्थित छात्रों एवं अन्य को अवगत कराया। तत्पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार ने अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस की प्रासंगिकता उसका ऐतिहासिक महत्व तथा वर्तमान में उपस्थित चुनौतियों से सभी छात्रों को अवगत कराया। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के प्रश्नों तथा मानव अधिकार के बारे में विधिक दृष्टिकोण को जाना। कार्यक्रम को सफल बनाने में विधि विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर व कार्यक्रम के संयोजक संदीप कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, सृष्टि सिंघल, प्रतिभा मलिक तथा रजनीश वत्स का मुख्य योगदान रहा।