Mon. Nov 25th, 2024

एसबीएस डिग्री कॉलेज में बिके 80 नामांकन पत्र

रुद्रपुर। छात्रसंघ चुनाव के लिए पहले दिन 80 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। आचार संहिता प्रभावी होने के बाद परिसर में लगी प्रचार सामग्री को हटा दिया गया। एसबीएस डिग्री कॉलेज में सुबह 11 बजे से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई। छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम में पहले दिन नामांकन पत्रों की बिक्री मंगलवार को सुबह 11 बजे से शुरू हुई। कॉलेज गेट पर ही नामांकन के लिए स्टॉल बनाया गया था। प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। रम्पुरा चौकी के एसआई हरविंद्र सिंह, उमेश जोशी के नेतृत्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। शाम तीन बजे तक कुल 80 नामांकन फार्म बिके। फार्म की कीमत 100 रुपये निर्धारित की गई थी।

आईकार्ड बनवाने के लिए पहुंचे विद्यार्थियों को गेट पर ही सुविधा दी गई। प्राचार्य प्रो. केके पांडेय के साथ पदाधिकारियों ने नामांकन के लिए व्यवस्था का निरीक्षण किया। नामांकन फार्म बिक्री कमेटी में महाविद्यालय के डॉ. मुकेश चंद, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रंजीता जौहरी, डॉ. रवीश त्रिपाठी आदि शामिल रहे। छात्रसंघ चुनाव प्रभारी प्रो. सर्वजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल होंगे।

अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक 12 नामांकन पत्र बिके
रुद्रपुर। छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक 12 नामांकन पत्र खरीदे गए। उपाध्यक्ष छात्रा के लिए छह, उपाध्यक्ष छात्र के लिए आठ, सचिव के लिए 10, उपसचिव के लिए 10, कोषाध्यक्ष पद के लिए सात, सांस्कृतिक सचिव पद के लिए आठ, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए पांच, कला संकाय प्रतिनिधि के लिए छह, विज्ञान संकाय चार व वाणिज्य संकाय के लिए चार नामांकन पत्र खरीदे गए। संवाद
11 पदों के लिए 44 नामांकन पत्र बिके
खटीमा। छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की दो दिन चली बिक्री प्रक्रिया के दौरान विभिन्न पदों के लिए कुल 44 नामांकन पत्र बिके। एचएनबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के चुनाव अधिकारी डॉ. डीके चंदोला ने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। संवाद

छात्रसंघ के विभिन्न पदों के बिके 64 नामांकनपत्र
काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर बीते सोमवार को अधिसूचना जारी करने के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई। मंगलवार को महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। अध्यक्ष पद के लिए सात, उपाध्यक्ष पद के लिए 9 और छात्रा उपाध्यक्ष पद के लिए 5 नामांकन पत्र बिके। सचिव पद के लिए सबसे अधिक 12 नामांकन पत्र और संयुक्त सचिव पद के लिए 5 और कोषाध्यक्ष पद के लिए 6 और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए 5 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। सांस्कृतिक सचिव पद के लिए किसी भी छात्र-छात्रा ने कोई नामांकन पत्र नहीं खरीदा। विज्ञान संकाय के 2, कला संकाय के 8 और वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद के 5 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई।
छात्रसंघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. महीपाल सिंह ने बताया कुल 64 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई है। बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे जबकि 22 दिसंबर को सुबह 10 से अपराह्न 12 बजे तक नाम वापसी और एक से दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रपत्रों की जांच व 3.10 बजे बाद वैध सूची जारी की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *