Mon. Nov 25th, 2024

कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनीं समस्याएं:पानी की समस्या को लिया गंभीरता से, अधिकारियों को प्रस्ताव लेने के निर्देश

लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के कुमासजाटान ग्राम पंचायत में सीकर कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल के आयोजन के दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को आमजन की समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

रात्रि चौपाल के दौरान राजस्व रिकार्ड संशोधन, ग्राम पंचायत में गंदे पानी की निकासी की समस्या, सड़क मरम्मत निर्माण कार्य के दौरान आ रही समस्या सहित पीने के पानी की समस्या सहित कुल 18 प्रकरण सामने आए। कलेक्टर ने पीने के पानी की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए पानी की टंकी के प्रस्ताव के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान सीकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन लाल, सीकर प्रशासनिक सुधार विभाग के राकेश लाटा, लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, पंचायत समिति विकास अधिकारी रामधन डुडी, तहसीलदार अमरसिंह, कुमासजाटान ग्राम पंचायत सरपंच सरस्वती देवी, जनप्रतिनिधि घीसाराम, मानासी सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार, सिंगोदडा सरपंच महेश ढेवा सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *