Fri. Nov 22nd, 2024

कुविवि में हफ्ते भर का शार्ट टर्म आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शुरू

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केंद्र में मंगलवार को आपदा प्रबंधन विषय पर हफ्ते भर का शार्ट टर्म कोर्स शुरू हुआ। ऑनलाइन आयोजित इस कोर्स में दस राज्यों के 66 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्र सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ डिजास्टर मैनेजमेंट के प्रो. संतोष कुमार व कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो.एनके जोशी ने संयुक्त रूप से किया।

प्रो. संतोष कुमार ने कहा कि प्रभावी आपदा जोखिम न्यूनीकरण (डीआरआर) में एक समग्र, बहु क्षेत्रीय दृष्टिकोण शामिल है जो सरकारों, नागरिक समाज संगठनों और निजी क्षेत्र सहित कई हितधारकों को शामिल करता है। कुलपति प्रो. एनके जोशी ने कहा कि आपदाएं, अत्यधिक विनाश और जीवन की हानि का कारण बन सकती हैं, इसलिए प्रभावी आपदा प्रबंधन जरूरी हैं। इसमें आपदाओं से निबटने की पूर्व तैयारी, प्रभावितों को उबारने में मदद करने की रणनीतियों को विकसित करना और लागू करना जरूरी है। मानव संसाधन विकास केंद्र की निदेशक प्रो. दिव्या उपाध्याय ने सभी का स्वागत करते हुए आपदा प्रबंधन पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सह निदेशक डॉ. रीतेश साह ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *