Mon. Nov 25th, 2024

प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा बायो फ्यूल संयंत्र : आर्य

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज परिसर में सीएसआईआर-आईआईपी देहरादून की ओर से देश का पहला बायो फ्यूल संयंत्र का शिलान्यास किया गया। मुख्य अतिथि व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश के विकास में बायो फ्यूल संयंत्र मील का पत्थर साबित होगा।

मंगलवार को एससी गुड़िया आईएमटी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती व संस्थान संस्थापक स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि आर्य ने संयंत्र स्थापित करने के लिए सीएसआईआर के निदेशक डॉ. अंजन रे, वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. नीरज आत्रेय व जयंती त्रिवेदी और संस्थान की चेयरमैन विमला गुड़िया को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्व. गुड़िया ने काशीपुर विकास की जो सोच विकसित की थी उसमें यह कदम सार्थक सिद्ध होगा।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के पहले ओपन जिम का नेता प्रतिपक्ष आर्य, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा व देवेंद्र जिंदल आदि ने उद्घाटन किया। इससे पूर्व जयंती त्रिवेदी ने फ्यूल के उपयोग की विधि के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर एससी गुड़िया आईएमटी व लॉ कॉलेज और जीबी पंत इंटर कॉलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। संचालन डॉ. नीरज आत्रेय ने किया। स्वागत उद्बोधन संस्थान की उपाध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने किया।
इस दौरान पुष्पा आर्य, अनूप नौटियाल, एसके शर्मा, मुक्ता सिंह, विमल गुड़िया, संजय चतुर्वेदी, सरित चतुर्वेदी, डॉ. एसएस रे, हाजी कमर आलम, डॉ. योगराज सिंह, उमेश जोशी, मेजर मुनीश कांत, अजय शंकर कौशिक, कशिक टंडन, रिंकू, शशांक सिंह, यथार्थ आत्रेय, सत्यार्थ आत्रेय, राकेश लखेड़ा, डॉ. केवल कुमार, प्राचार्य लॉ डॉ. आरएन सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *