Fri. Nov 22nd, 2024

वरिष्ठ भौतिक विज्ञानी प्रो. बिष्ट के व्याख्यान से लाभांवित हुए विद्यार्थी

नैनीताल। कुविवि के भौतिकी विभाग में मंगलवार को वरिष्ठ भौतिक विज्ञानी प्रो. प्रेम बल्लभ बिष्ट ने प्रिंसिपल ऑफ ऑप्टिकल पैरामीट्रिक एम्पलीफिकेशन एंड एक्सपेरिमेंट्स इन क्वांटम ऑप्टिक्स विषय पर व्याख्यान दिया। इस मौके पर उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य के लिए विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. बिष्ट को सम्मानित भी किया गया।

आईआईटी मद्रास के वरिष्ठ भौतिक वैज्ञानिक प्रो. बिष्ट ने व्याख्यान के बाद एमएससी के विद्यार्थियों के साथ परिचर्चा कर उच्च अध्ययन के नए क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों ने भी उत्सुकता से अपनी जिज्ञासा और शंकाओं को जाहिर किया। प्रो. बिष्ट ने स्पेक्टोस्कोपी प्रयोगशाला के शोधार्थियों से भी उनके प्रस्तुतीकरण पर चर्चा की और शोध कार्यों को लेकर आवश्यक सुझाव दिए। विद्यार्थियों ने कहा कि इस व्याख्यान से उन्हें नाभिकीय भौतिकी और क्वांटम ऑप्टिक्स से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।

बाद में वरिष्ठ भौतिक विज्ञानी प्रो. प्रेम बल्लभ बिष्ट ने कुलपति प्रो. एनके जोशी से शिष्टाचार भेंट कर उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में चर्चा की। इस मौके पर कुलपति प्रो. जोशी ने प्रो. बिष्ट को सम्मानित भी किया। इस दौरान विभागाध्यक्ष प्रो. संजय पंत, प्रो. शुचि बिष्ट, प्रो. सतपाल बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. एसएस बर्गली, प्रो. रमेश चंद्रा, डॉ. विमल पांडेय, डॉ. सीमा पांडेय, डॉ. गिरीश चंद्रा, डॉ. राज कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *