स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं चलाने के निर्देश
हल्द्वानी। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने मंगलवार को जीजीआईसी हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक, प्रारंभिक और शिक्षाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए एनएएस (नेशनल एचीवमेंट सर्वे) के लिए स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए। कहा कि इसके लिए शिक्षकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। स्कूलों में प्री मेडिकल और प्री इंजीनियरिंग की तैयारी भी कराने को कहा। उन्होंने कहा कि अब सप्ताह में दो दिन बच्चों को दूध मिलेगा, जो कि पूर्व में एक दिन मिलता था।
महानिदेशक ने विद्यालयों के किचन गार्डन में केले के पेड़ लगाने के निर्देश दिए। कहा कि केले के पेड़ में पोटेशियम की मात्रा बहुतायत होती है, जो बच्चों के पोषण के लिए सर्वश्रेष्ठ है। कहा कि सरकार का लक्ष्य 2025 तक राज्य के समस्त विद्यालयों के भवनों को सुदृढ़ करना है। शिक्षाधिकारी अपने जिलों के स्कूल भवनों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराएं।
उन्होंने बताया कि यूएस नगर में 50, नैनीताल में 30, चंपावत में 8, पिथौरागढ़ में 15, अल्मोड़ा में 40 बाल वाटिकाएं बनाई जानी हैं। इसके लिए जिला शिक्षाधिकारियों को एक माह के भीतर लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में अपर निदेशक माध्यमिक लीलाधर व्यास, अजय नौडियाल, सीईओ जीएस भारद्वाज, डीईओ एचबी चंद आदि मौजूद रहे।