Fri. Nov 1st, 2024

हर एक घर में समय से लगाए पेयजल कनेक्शन : कैड़ा

भीमताल (नैनीताल)। विधायक राम सिंह कैड़ा ने ग्रामीणों को जल जीवन मिशन योजना के तहत जल्द से जल्द पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश जलसंस्थान के अधिकारियों को दिए। मंगलवार को विधायक ने ओखलकांडा के बेड़चूला में अधिकारियों के साथ जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

कैड़ा ने जलसंस्थान और जलनिगम के अधिकारियों को हर घर को पेयजल कनेक्शन से जोड़ने के साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने को कहा ताकि ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े। उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने को कहा ताकि शासन से धनराशि स्वीकृत कराई जा सके। उन्होंने निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए। कैड़ा ने लोनिवि और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों को सही कराने के साथ ही डामरीकरण करने के निर्देश दिए। विधायक ने कटना से वारी मोटर मार्ग, सुनी से बलना-मटियाल और वारी से कटना मोटर मार्ग की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने को कहा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से ग्रामीणों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देने को कहा।

धारी के कौल ग्राम पंचायत में बाहरी बिल्डरों की ओर से अवैध बोरिंग पर कार्रवाई करने और इस र रोक लगाने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिए। कैड़ा ने कहा कि ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है तो वहीं होटल और रिजॉर्ट संचालकों के स्वीमिंग पूल पानी से भरे हैं। कैड़ा ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि अवैध बोरिंग से जलस्रोत सूख रहे हैं। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा, तहसीलदार राजेंद्र गोस्वामी, प्रधान कैलाश नेगी, योगराज बिष्ट, तेज सिंह, सुंदर लमगड़िया, बीडीओ तनवीर असगर, हरीश नेगी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *