Tue. Nov 26th, 2024

जयहरीखाल के 54 गांवों में दूर होगा पेयजल संकट

पेयजल निगम कोटद्वार ने जल जीवन मिशन के तहत अमतोला पेयजल पंपिंग योजना के निर्माण की कवायद शुरू कर दी है। 1673.69 लाख की लागत से बनने वाली इस पेयजल योजना के लिए विभाग ने ई टेंडर जारी कर दिए हैं। पेयजल योजना के निर्माण से जयहरीखाल ब्लाक के अधारियाखाल क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायतों के 54 गांवों को पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी।

जयहरीखाल ब्लाक के अधारियाखाल क्षेत्र के गांवों में गदेरों से छोटी-छोटी पेयजल योजनाएं बनाई गई थीं। वर्तमान में जहां गदेरों में जल स्तर घट चुका है वहीं देखरेख और मरम्मत के अभाव में पेयजल योजनाएं खस्ताहाल होने से पालकोट, जलेथा, नावागैर, खुब्बू, गुणखिल तल्ला, गुणखिल मल्ला, पडियारगांव, सोनकटला समेत आसपास के पचास गांवों के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे थे। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल योजना के निर्माण की मांग उठाते आ रहे थे। ग्रामीणों की मांग पर पेयजल निगम ने जल जीवन मिशन के तहत अमतोला पेयजल योजना के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन की ओर से पेयजल योजना के निर्माण के लिए 1673.69 लाख की धनराशि स्वीकृत होने के बाद विभाग ने ई टेंडर जारी कर दिए हैं। अधरियाखाल में मुख्य टैंक का निर्माण कराकर सभी गांवों को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।

अमतोला पंपिंग योजना के लिए ई टेंडर जारी किया गया है। बडगांव के निकट अमतोला गदेरा में योजना स्थापित की जाएगी। योजना से 50 से अधिक गांवों को पेयजल की सुचारु आपूर्ति की जाएगी। – बालम सिंह नेगी, सहायक अभियंता पेयजल निगम कोटद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *