औचक निरीक्षण के दौरन राइंका नैनीताल में 129 में से 45 बच्चे अनुपस्थित मिले
नैनीताल। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर व्यास ने बुधवार को जीआईसी नैनीताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एडी व्यास ने कक्षा सातवीं के बच्चों से साइंस की स्पेलिंग और पाठ्यक्रम से संबंधित सवाल पूछे लेकिन अधिकतर बच्चे सही जवाब नहीं दे पाए।
जीआईसी में एडी को पंजीकृत 129 विद्यार्थियों में से 45 बच्चे अनुपस्थित मिले, जिस पर उन्होंने चिंता जताई। इस पर व्यास ने शिक्षकों को और अधिक मेहनत करने व बच्चों से पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल कराने को कहा। उन्होंने व्यवस्थाओं और परीक्षाफल में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति अनिवार्य है। प्रधानाचार्य इस पर विशेष ध्यान दें। इस दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, हिमांशु रावत आदि मौजूद रहे