Mon. Nov 25th, 2024

किसान सम्मान दिवस आत्मा योजनान्तर्गत सरछोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

मेरठ |आज भूत पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौ0 चरण सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस आत्मा योजनान्तर्गत किसान मेला एवं प्रदर्शनी की स्थापना सर छोटूराम रचना कालेज परिसर में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में की गई। किसान मेले में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, गन्ना, समाज कल्याण, केनरा बैंक, कृषक व्यापारी संगठन, बासमती का दावा जोन, कृषि निवेश ट्रेडमार्क/निर्माताओं एवं कृषि यंत्र/ट्रेक्टर डीलर द्वारा स्टाल लगाये तथा अपने उत्पादों एवं योजनाओं का प्रस्तुति योजनाओं के रूप में किया गया। मेले का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर मा0 विधायक मेरठ कैंट श्री अमित अगवाल जी द्वारा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अन्य अधिकारी एवं कृषको द्वारा चौ0 चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गई।

विधायक मेरठ कैंटअमित अग्रवाल अपने सम्बोधन में चौ. चरण सिंह द्वारा ज़मीदारी उन्मूलन परिपाटी, सामाजिक परिवर्तन आदि के विषय में चर्चा की गई। उनके द्वारा किसानों को वर्तमान भौगोलिक स्थिति के अनुसार कृषि में मौलिक परिवर्तन एवं नए तकनीकी दत्तक ग्रहण का सुझाव दिया गया। प्रगतिशील कृषक चमनपाल सिंह ग्राम सैनी, प्रषान्त कुमार ग्राम सकोती, गजेन्द्र सिंह ग्राम दबथुवा एवं विकास कुमार द्वारा चौ.चरण सिंह के जीवन वृत्त पर चर्चा करंजली दी गई। इस अवसर पर परिसर में गोला फेंक कर प्रतियोगिता भी शुरू की गई है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि हर साल 23 कनेक्शन को स्व.चौ. चरण सिंह जी की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। किसानों के मसीहा स्व0 चौ0 चरण सिंह की जुबली पर गया किसान मेले में किसान बढ़-चढकर भाग लिए और किसान मेले में अलग-अलग स्टॉल लगे, जिसके माध्यम से किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। किसानों द्वारा हर साल खेती में अच्छा उत्पादन करने के लिए उन्हें आज सम्मानित किया गया। इस मौके पर किसानों की समस्या सामने आई। उन्होंने कहा कि किसानों को मेले में लगाया गया स्टॉल और दी गई योजना की जानकारी से निश्चित रूप से किसानों को लाभ मिलेगा।

मुख्य विकास अधिकारी शंषाक चौधरी द्वारा चौ0 चरण सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजली अरपित्त करते करते मेले में बताया गया तकनीकियों का लाभ उठाने आवाहन कृषको से किया गया।

उप कृषि क्षेत्र मेरठ श्री बृजेष चन्द्रा द्वारा चौ0 चरण जी के जीवनवृत्तान्त एवं उनके द्वारा उल्लेखनीय रूप से उल्लेखनीय कार्यो पर विस्तृत चर्चा की गई। कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और उनसे संबंधित अनुदान के विषय में जानकारी प्रदान की गई।

डीके शर्मा सेनि एसएमएस द्वारा जैविक खेती, उन्नत पशुपालन आदि के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गई। डा0 प्रमोद कुमार तोमर, वैज्ञानिक बासमती प्रत्यय विकास प्रतिष्ठान मोदीपुरम द्वारा बासमती धान के तकनीकी बिंदु, धान ग्रहण में भारत की सम्भावनायें एवं उच्च प्राप्त करने के विषय में जानकारी प्राप्त की गई।

किसान सम्मान दिवस के अवसरों पर विभिन्न क्षेत्रों/फसलों में अधिकतम बकाया प्राप्त करने वाले 92 कृषको किसान सम्मान प्रमाण पत्र एवं शाल भेट कर सम्मानित किया गया। कृषि,उद्यान, पशुपालन, व गन्ना विभाग के जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार हेतु कुल 16 एवं द्वितीय पुरस्कार हेतु 16 कृषको को सम्मानित किया गया। कृषि एवं सभी संबद्धता के कुल 60 कृषको को विकास खण्ड प्रथम पुरस्कार दिया गया।

जिला उद्यान अधिकारी एवं जिला गन्ना अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं से संबंधित अनुदान की विषय में कृषको के बारे में जाने बिना। उप कृषि विकासकर्ता मेरठ द्वारा मेले में प्रतिभा करने वाले सभी कृषको एवं अधिकारियों का स्वागत करते हैं। अंत में जिलाधिकारी महाजन द्वारा मेले में आए किसानों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर कृषि एवं सम्बद्ध जुड़ाव के अधिकारी, कर्मचारी लगभग 1000 कृषको द्वारा कृषि पूर्ति में प्रतिभाग किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *