Fri. Nov 1st, 2024

मासिक परीक्षा के प्रश्न पत्र विद्यालय स्तर पर बनाने पर जोर

हल्द्वानी। राजकीय शिक्षक संघ जनपद नैनीताल के अकादमिक प्रकोष्ठ की रविवार को संगोष्ठी हुई। इसमें वक्ताओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षक एवं बाल केंद्रित शिक्षा देने पर जोर दिया। वक्ताओं ने मासिक परीक्षा के प्रश्नपत्र विद्यालय स्तर पर बनाने को कहा जिससे बच्चों के शैक्षिक स्तर को ध्यान में रखकर प्रश्नपत्र तैयार किया जा सके।

शिक्षा और परीक्षा की अवधारणा एवं मासिक परीक्षा विषय पर जीजीआईसी में गोष्ठी हुई। मुख्य वक्ता एससीईआरटी के पूर्व प्रवक्ता मदन पांडे ने कहा कि विद्यार्थियों के हित में परीक्षाएं बाल मनोविज्ञान को ध्यान में रखकर आयोजित की जानी चाहिए। मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षा दी जानी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों में सामूहिक समझ को बनाने के लिए प्रोत्साहन देने पर जोर दिया। महेश बवाड़ी, रमेश त्रिपाठी, मदन मोहन जोशी, विनोद हरबोला, अभिजीत बडसीलिया, प्रकाश तिवारी, ललित मोहन धामी, प्रमोद भट्ट ने भी विचार रखे।

इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक डॉ. विवेक पांडेय, जिलामंत्री नमिता पाठक, गिरीश चंद जोशी, गिरीश चंद्र कांडपाल, गौरीशंकर कांडपाल, बलवंत हयांकी, प्रदीप उपाध्याय, गोकुल सिंह मर्तोलिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *