क्रिकेटर दक्ष नेगी ने की विधायक से मुलाकात

उत्तराखंड अंडर-16 क्रिकेट टीम में चुने गए शंकरपुर निवासी दक्ष नेगी ने विधायक दीवान सिंह बिष्ट से मुलाकात की। विधायक ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
दक्ष ने बताया कि उन्होंने हाल में उत्तराखंड की ओर से छत्तीसगढ़ में आयोजित विजय मर्चेंट ट्राफी में बल्लेबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दक्ष ने अपनी उपलब्धि का श्रेय कोच हिमांशु चौहान, मोहम्मद इकरार, अपनी माता प्रियंका नेगी, पिता सुभाष नेगी को दिया। इस अवसर पर जसवंत सिंह बिष्ट, भगीरथ लाल चौधरी, करन बिष्ट, ब्रह्मदेव झा, रमेश सैनी, बसंती राणा, रणजीत सिंह बिष्ट, महमूद हसन, देवेंद्र मेहरा, प्रकाश थापा मौजूद रहे।