निबंध लेखन प्रतियोगिता में दीपिका ने मारी बाजी

नैनीताल। भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के तीसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनू बिष्ट ने स्वयंसेवियों को योग कराया। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनू बिष्ट ने बताया कि निबंध लेखन में दीपिका बहुखंडी प्रथम, इकरा सिद्दीकी द्वितीय, कविता आर्या तृतीय, चित्रकला में चेतना आर्या प्रथम, अंकिता आर्या द्वितीय और मीनाक्षी बिष्ट तृतीय रहीं। प्रथम पोस्टर प्रतियोगिता में सोनी चौधरी प्रथम, अनुज कुमार आर्या द्वितीय, चेतना आर्या तृतीय, दूसरी पोस्टर प्रतियोगिता में पंकज डंगवाल प्रथम, विवेक कुमार द्वितीय और अक्षिता आर्या तृतीय, कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में रीता प्रथम, अंकिता द्वितीय, गरिमा रॉय तृतीय, बालक वर्ग में पंकज कुमार प्रथम, शुभम बिष्ट द्वितीय और पंकज डंगवाल तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में बबीता आर्या प्रथम, गायत्री आर्या द्वितीय और मंजू आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वयं सेवियों ने नशा मुक्ति पर जन जागरूकता रैली निकाली। यहां अवंतिका गुप्ता, आलोक भट्ट मौजूद रहे।