परीक्षा मूल्याकंन की दरों में बढ़ोतरी की जाए
रामनगर (नैनीताल)। राजकीय शिक्षक संघ कुमाऊं के प्रतिनिधि मंडल ने उत्तराखंड बोर्ड के अपर सचिव को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा कापियों के मूल्यांकन दरों में बढ़ोतरी करने समेत कई मांगें उठाईं।
मंडलीय मंत्री डॉ. कैलाश सिंह डोलिया के नेतृत्व में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के प्रभारी सचिव बीएमएस रावत से मिले प्रतिनिधि मंडल ने परिषदीय परीक्षा में प्रधानाध्यापकों और प्रधानाचार्यों की तरह कृपांक का लाभ विषयाध्यापकों को भी दिए जाने की मांग की। इसके अलावा मूल्यांकन में ड्यूटी इच्छित स्थानों पर लगाए जाने, कक्षा शिक्षण नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्यों और डायट के शिक्षकों को बाह्य परीक्षक नहीं बनाए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में प्रांतीय प्रवक्ता सुुंदर सिंह कुंवर, ब्लाक अध्यक्ष रामनगर संजीव कुमार, ब्लॉक मंत्री अनिल कड़ाकोटी, डॉ. नंदन सिंह बिष्ट, कुलदीप जोशी, दरपान रौतेला, मनोज पाठक, यशपाल चौहान, कृपाशंकर पांडे, एमके सिंह, सोनम शर्मा, नमिता पांडे, महेंद्र सिंह मेहरा आदि रहे