Sun. Nov 24th, 2024

बर्फबारी के दौरान नेटवर्क रखें दुरुस्त

बागेश्वर। डीएम अनुराधा पाल ने टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारियों को बर्फबारी के दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में संचार व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम पाल ने कहा कि जिले में बीएसएनएल के 34 टावर स्वीकृत हैं। 30 टावरों के लिए भूमि का चयन हो गया है, जबकि चार टावर के लिए वन पंचायत में भूमि चिह्नित की गई है। इसमें एनओसी मिलने में समय लगता है। जिसे देखते हुए उन्होंने एसडीएम और जेटीओ को दोबारा त्वरित सर्वे कर चार टावरों के लिए भूमि का सर्वे करने को कहा।

जेटीओ ने बताया कि 30 भूमि स्वीकृत टावरों के लिए बिजली का कनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग को आवेदन किया गया है। बैैठक में एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, सीडीओ संजय सिंह, एसडीएम हरगिरि, सीओ एसएस राणा, जेटीओ हेमंत जोशी आदि मौजूद रहे।
अधिकारी स्वयं परखें निर्माण कार्यों की गुणवत्ता
बागेश्वर। डीएम अनुराधा पाल ने जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र और वाह्य सहायतित योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों को स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखने के निर्देश दिए। सभी विभागों और कार्यदायी संस्थाओं से कार्यों की प्रगति लेकर एक सप्ताह के भीतर मय फोटोग्राफ आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ संजय सिंह, डीडीओ संगीता आर्या, सीईओ जीएस सौन, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आर चंद्रा, सीएमओ डॉ. हरीश पोखरिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *