पिथौरागढ़। विकासखंड विण के ग्राम सभा गुरना और कांडे में चल रहे जल संकट की जांच के लिए बुधवार को एसडीएम अनुराग आर्य के नेतृत्व में जांच टीम गांवों में पहुंची। इस दौरान टीम ने तीनों गांवों में बैठक कर जनसंख्या, जल स्रोतों की उपलब्धता आदि की जांच की।
बता दें कि ग्राम सभा गुरना, कांडे और सेरीकांडा के लोगों ने मंगलवार को जिलाधिकारी रीना जोशी से जल संकट की शिकायत की थी। ग्रामीणों का कहना था कि नलों में पानी नहीं आने से उन्हें प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड में पानी ढोने में काफी परेशानी हो रही है। जिलाधिकारी ने एसडीएम अनुराग आर्य, जल निगम के ईई आरएस धर्मशक्तू और जल संस्थान के एई सुरेश चंद्र जोशी को जांच के निर्देश दिए थे।
बुधवार को एसडीएम अनुराग आर्य के नेतृत्व में टीम ने तीनों गांवों में पहुंचकर पेयजल योजनाओं की जांच की। टीम ने गांव के लिए बनाई गई योजनाओं के साथ ही जल स्रोतों में पानी की उपलब्धता की जांच भी की। पेयजल योजनाओं की जांच के लिए ड्रोन की सहायता भी ली गई। सभी गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठक कर आबादी की जानकारी के साथ ही पेयजल संकट से निपटने के लिए सुझाव भी लिए गए। इस दौरान कांडे से सेरीकांडे तक बनी पेयजल योजना और सोलर पंपिंग योजना का भी निरीक्षण किया।
जल निगम, जल संस्थान के अधिकारियों के साथ पेयजल योजनाओं की जांच की गई है। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। जो भी निर्देश दिए जाएंगे उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। अनुराग आर्य, एसडीएम