जिला स्तरीय युवा महोत्सव में ग्रामीण कलाकारों ने बिखेरे रंग
पिथौरागढ़। युवा कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को रामलीला मैदान टकाना में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया। इसमें ग्रामीण कलाकारों ने लोक गीत, लोक नृत्य, कथक सहित विभिन्न कार्यक्रम किए। लोक नृत्य और लोक गीत में विण विकासखंड पहले स्थान पर रहा।
महोत्सव का शुभारंभ विधायक मयूख महर ने किया। उन्होंने राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रभारी दीपक भट्ट ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को राज्य युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इस दौरान कलाकारों ने छलिया नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद लोक गीत, लोक नृत्य, कथक नृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मुनस्यारी, बेड़ीनाग, गंगोलीहाट, कनालीछीना, मूनाकोट, विण विकास खंडों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
लोक नृत्य में विण विकासखंड प्रथम, मूनाकोट द्वितीय, मुनस्यारी तृतीय रहा। लोक गीत में विण प्रथम, मूनाकोट द्वितीय, बेड़ीनाग तृतीय स्थान पर रहा। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिए गए। महोत्सव में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद्र महर, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा पांडे, दीपक मेहता, अंकित, प्रभु जोशी, राजेंद्र दिगारी, दीपा जोशी, दीपा सामंत, मीना चंद, शिव दत्त नैनवाल आदि मौजूद थे। निर्णायक जर्नादन उप्रेती, हेमराज बिष्ट, हरीश कुमार रहे। संचालन नानू बिष्ट ने किया