नदी में गिरी जेसीबी, एक की मौत, एक घायल
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। चौखुटिया-खीड़ा मोटर मार्ग पर असेठी के पास एक जेसीबी रामगंगा में गिर गई। हादसे में हेल्पर की मौत हो गई जबकि चालक ने कूदकर जान बचा ली। मरने वाला हेल्पर नेपाल का मूल निवासी था। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खीड़ा मार्ग पर असेठी के निकट एक जेसीबी सड़क से रामगंगा नदी में गिर गई। सूचना पर चौखुटिया थाने की पुलिस ने जेसीबी से कूदकर घायल चालक तरुण कुमार पुत्र नैन राम निवासी बिंदुखत्ता नैनीताल को अस्पताल भेजा। हेल्पर विनोद परिहार पुत्र सेते परिहार निवासी ग्राम भूरीगांव कैलाली जिला कंचनपुर नेपाल का शव रामगंगा नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसओ दिनेश नाथ महंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
प्रधान किशोर शर्मा ने संबंधित ठेकेदार के हवाले से बताया कि जेसीबी हल्द्वानी से चमोली के देवपुरी जा रही थी। उनके अन्य वाहन निकल चुके थे जबकि जेसीबी गिर गई। उन्होंने बताया कि चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। प्रधान का आरोप है कि संबधित विभाग से सड़क में पैरापिट बनाने के लिए कई बार कहा गया है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने बताया कि इसी इलाके में कुछ समय पहले बाइक गिरने से दो लोगों की मौत हुई थी।