नोएडा में होगी एशियाई यूथ महिला चैंपियनशिप, कोरिया सहित 10 देश होंगे शामिल
एशियाई हैंडबाल संघ ने बुधवार को हैंडबाल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएआई) को एशियाई यूथ महिला चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी। यह चैंपियनशिप नोएडा के इंडोर स्टेडियम में 23 जुलाई से एक अगस्त तक आयोजित की जाएगी। एचएआई के कार्यकारी निदेशक आनंदेश्वर पांडेय के मुताबिक चैंपियनशिप में गत विजेता कोरिया, जापान, चीन, चीनी ताइपे, ईरान, बांग्लादेश, हांगकांग, तजाकिस्तान, उजबेकिस्तान समेत 10 देश भाग लेंगे
अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल संघ के उपाध्यक्ष, एशियाई हैंडबाल के कोषाध्यक्ष बदर मोहम्मद अल तैयब और एचएआई के बीच इस संबंध में समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए। बदर मोहम्मद ने यह भी कहा कि उनकी ओर से एक देश एक संघ के आधार पर भारत में एचएआई को मान्यता दे रखी गई। इसी के चलते उन्हें एशियाई यूथ महिला चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी गई है।
अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल संघ की टीम ने बुधवार को नोएडा स्टेडियम की सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस चैंपियनशिप में पहले पांच स्थान पर रहने वाली टीमें अग