वर्ल्ड कप के दौरान जिस होटल में रुके लियोनेल मेसी उसको लेकर यूनिवर्सिटी ऑफ कतर ने किया बड़ा ऐलान
लियोनेल मेसी का सपना आखिरकार कतर में जाकर पूरा हुआ, जब फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। यह मेसी के लिए आखिरी वर्ल्ड कप था और उनका सपना था कि वह इसे करियर के हाई लेवल पर खत्म करे, हुआ भी यही जब मेसी वर्ल्ड चैंपियन बने। अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराया।
इतना ही नहीं वह ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी बने और कायलियन एमबापे के बाद गोल दागने में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने वर्ल्ड कप में 7 गोल दागे जिसमें से 2 गोल फाइनल मुकाबले में थे, लेकिन अब मेसी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। यह उनकी दीवानगी ही है कि कतर में फीफा वर्ल्ड कप के दौरान मेसी जिस होटल में रुके थे अब वह म्यूजियम की शक्ल लेने वाला है। वह जगह अब पूरी दुनिया बड़े शौक से देखेगी।
दरअसल यूनिवर्सिटी ऑफ कतर ने यह ऐलान किया है कि मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप के दौरान जहां वक्त गुजारा है उस जगह को म्यूजियम के रूप में तब्दील किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो फैंस यह जान पाएंगे कि वर्ल्ड कप कैंपेन के दौरान मेसी ने किस तरह यहां अपना वक्त गुजारा
आपको बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत अर्जेंटीना ने हार के साथ की थी। टीम को सऊदी अरब जैसी टीम ने 2-1 से मात दी थी, लेकिन स्टार टीम की तरह अर्जेंटीना ने वापसी की और फ्रांस को हराकर 36 साल बाद चैंपियन बनी।