सीकर में 6 डिग्री से ज्यादा बढ़ा रात का पारा:नए साल पर रहेगा घना कोहरा, आज हल्की बारिश की संभावना
बादलों की आवाजाही और उत्तरी हवाओं का दबाव कम होने से आज सीकर के मौसम में बड़ा बदलाव आया है। सीकर में रात को 6.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सीकर के फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया है। वही सुबह जिले के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले 3 दिन सीकर में कोहरा छाए रहने की संभावना है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री दर्ज किया गया था। केंद्र के बाबूलाल कुमावत के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट हवा एक्टिव होने से तापमान में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज सुबह से बादलों की आवाजाही जारी है। ऐसे में कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो सीकर में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक कोहरा छाने की संभावना है। साथ ही 1 जनवरी को शीत लहर चलने की भी संभावना है।