स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण किया जाए
आठ दशक पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थानो का उच्चीकरण मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी नहीं हो पा रहा है। इससे दूरस्थ क्षेत्र थानो समेत कई ग्राम पंचायतों के लोगों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। स्थानीय लोगों ने विधायक बृजभूषण गैरोला से स्वास्थ्य केंद्र का जल्द उच्चीकरण कराने की मांग की है।
विधायक से मुलाकात के दौरान पूर्व शिक्षक वीरेन्द्र कृषाली ने बताया कि अनुमानित 1939 के आसपास थानो में स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया था। 16 ग्राम पंचायतों के लोगों को स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य सेवाएं देता है। अभी भी क्षेत्र की एक लाख की आबादी को इस स्वास्थ्य केंद्र पर ही निर्भर होना पड़ रहा है। ग्राम सुधार महिला और पुरुष विकास समिति की मुन्नी बहुगुणा ने बताया कि यदि जल्द उच्चीकरण नहीं हुआ तो जनांदोलन करना पड़ेगा। स्थानीय ग्रामीण धर्म सिंह कृषाली, पदम सिंह पंवार, जयपाल नेगी, बुध सिंह राठौर, पवन, रूचि कोठारी और अर्चना थपलियाल आदि ने विधायक से मुलाकात कर स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की मांग की है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा जल्द अमल में आ जाएगी। पीएचसी का उच्चीकरण हमारी प्राथमिकता है। पूरा प्रयास रहेगा कि जल्द थानो स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण हो जाए और क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिले।
-बृजभूषण गैरोला, विधायक, डोईवाला