Mon. Nov 25th, 2024

एक क्लिक में मिलेगी भवनों की जानकारी

देहरादून। राजधानी दून के साथ ही मसूरी के आवासीय, व्यावसायिक भवनों की सारी जानकारी एक क्लिक में मिलेगी। एमडीडीए की ओर से मास्टर प्लान-2041 के मसौदे के तहत दो लाख से अधिक भवनों का यूनिक बिल्डिंग आईडी तैयार किया है।

एमडीडीए की ओर से आयोजित बोर्ड बैठक में मुख्य नगर नियोजक शशिमोहन श्रीवास्तव ने बताया कि जीआईएस तकनीक के जरिए राजधानी के दो लाख से अधिक भवनों का डाटा जुटाया गया है। इसमें भवनों की स्थिति के साथ ही उपलब्ध जमीनों, दो या तीन मंजिला होने की जानकारी के अलावा सड़क, सीवर लाइन, सरकारी अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों, पार्क समेत तमाम सामुदायिक सुविधाओं के बारे में भी जानकारियां जुटायी जा सकेंगी।

श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल यूनिक बिल्डिंग आईडी की जानकारी वेबसाइट के जरिए मिलेगी। कोई भी व्यक्ति एमडीडीए की वेबसाइट पर जाकर अपने आवासों की जानकारी यूनिक आईडी के जरिए हासिल कर सकेगा। फिलहाल यूनिक बिल्डिंग आईडी के लिए वेब पेज तैयार किया जा रहा है। भविष्य में इसका मोबाइल एप भी तैयार किया जाएगा।
पेट्रोल पंप मालिकों उच्चीकरण शुल्क में मिली राहत
एमडीडीए की बोर्ड बैठक में पेट्रोल पंप मालिकों को राहत देते हुए उच्चीकरण शुल्क को लेकर शासन के आदेश लागू करने का निर्णय लिया गया। अब पेट्रोल पंप मालिकों से उच्चीकरण शुल्क के नाम पर कुल जमीन के लागत मूल्य के 75 फीसदी की जगह सिर्फ साढ़े सात फीसदी शुल्क वसूला जाएगा। इस फैसले से पेट्रोल पंप मालिकों को काफी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *