Sun. May 19th, 2024

रोमांचक मोड़ पर पहुंचा उत्तर प्रदेश और बड़ौदा के बीच मैच, यूपी को जीत के लिए चाहिए छह विकेट

उत्तर प्रदेश और बड़ौदा के बीच रणजी ट्रॉफी का ग्रुप ए का मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है। उत्तर प्रदेश को यह मैच जीतने के लिए छह विकेट और बड़ौदा को 115 रन की जरूरत है। उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 258 रन बनाए थे। इसके जवाब में बड़ौदा 249 रन पर ऑलआउट होकर नौ रन से पहली पारी में पिछड़ गया, लेकिन निनाद राठवा (5/56) की घातक गेंदबाजी से बड़ौदा ने उत्तर प्रदेश की दूसरी पारी में 177 रन पर ढेर कर दिया। इस तरह बड़ौदा को 187 रन का लक्ष्य मिला। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर बड़ौदा ने चार विकेट पर 72 रन बना लिए।

बड़ौदा के शाश्वत रावत 41 और मितेश पटेल छह रन बनाकर खेल रहे थे। उत्तर प्रदेश की ओर से सौरभ कुमार ने 29 रन देकर दो विकेट चटकाए। शिवम मावी ने 11 रन देकर एक विकेट लिया और करण शर्मा ने भी 18 रन खर्च करके एक विकेट चटकाया।

कार्तिक के शतक से ओडिशा ने ली हरियाणा पर बढ़त
कार्तिक बिस्वाल (101 रन) के शतक की मदद से ओडिशा ने ग्रुप ए में हरियाणा के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल की। हरियाणा के 338 रन के जवाब में ओडिशा ने 414 रन बनाकर 76 रन बढ़त हासिल की। हरियाणा के लिए युजवेंद्र चहल ने 107 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय हरियाणा ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 119 रन बनाए। हरियाणा को दूसरी पारी में 43 रन की बढ़त हासिल हुई। अंकित कुमार 59 और हिमांशु राणा 17 रन बनाकर खेल रहे थे।

धवन और वशिष्ठ ने उत्तराखंड को किया परेशान
हिमाचल प्रदेश के आकाश वशिष्ठ और ऋषि धवन ने उत्तराखंड के गेंदबाजों को परेशान करते हुए ग्रुप ए में अपनी टीम का स्कोर दूसरी पारी में चार विकेट पर 327 रन तक पहुंचा दिया। हिमाचल प्रदेश पहली पारी में 49 रन पर ढेर हो गया था और इसके जवाब में उत्तराखंड ने 336 रन बनाकर 287 रन की बढ़त हासिल की थी। हिमाचल के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में कमाल दिखाते हुए पारी की हार को टाला और 40 रन की बढ़त हासिल कर ली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर हिमाचल प्रदेश के लिए दूसरी पारी में आकाश वशिष्ठ 92 और धवन 57 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों के बीच अब तक 144 रन की साझेदारी हुई है। मैच पर खराब रोशनी ने अपना असर डाला और तीसरे दिन सिर्फ 14 ओवर हुए।

चंडीगढ़ के खिलाफ पांचाल ने जड़ा दोहरा शतक
कप्तान प्रियांक पांचाल के नाबाद 257 रन की मदद से गुजरात ने चंडीगढ़ के खिलाफ एलीट ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 292 रन की बढ़त ली। पांचाल ने पांचवें विकेट की नाबाद साझेदारी में एम ए हिंगराजिया के साथ 307 रन जोड़े। पांचाल ने 353 गेंद की पारी में 22 चौके और दो छक्के जड़े, जबकि हिंगराजिया ने 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 151 रन बनाए। चंडीगढ़ ने पहली पारी में 304 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात ने चार विकेट पर 596 का स्कोर कर पारी घोषित कर दी। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मेजबान टीम ने चंडीगढ़ के दो विकेट 46 रन पर निकाल दिए। उसे अभी भी पारी की हार से बचने के लिए 246 रन बनाने हैं।

आबिद मुश्ताक के दूसरी पारी में आठ विकेट से जीता जम्मू-कश्मीर
बाएं हाथ के लेग स्पिनर आबिद मुश्ताक के दूसरी पारी में आठ विकेट की मदद से जम्मू-कश्मीर ने विदर्भ को 39 रन से हराया। जीत के लिए 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ 101 रन पर ऑलआउट हो गया। एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 40 रन था, लेकिन उसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे। मैन ऑफ द मैच आबिद ने पहली पारी में तीन विकेट लिए थे। इस तरह उन्होंने मैच में 11 विकेट चटकाए। जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे। जबाब में विदर्भ 272 रन बनाने में सफल रहा था। फिर जम्मू-कश्मीर दूसरी पारी में 221 रन पर सिमट गया था।

पंजाब के स्कोर से त्रिपुरा 19 रन पीछे
अगरतला। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी में पंजाब के पहली पारी में बनाए गए 203 रन के स्कोर से त्रिपुरा 19 रन पीछे है। त्रिपुरा ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर चार विकेट पर 184 रन बनाए। सुदीप चटर्जी 59 और कप्तान ऋद्धिमान साहा 23 रन बनाकर खेल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed