टनकपुर से मथुरा, बरेली के लिए विशेष रेल सेवा फरवरी तक
टनकपुर (चंपावत)। टनकपुर से मथुरा और बरेली जाने वाली विशेष रेल सेवाओं को दूसरी बार विस्तार मिला है। ये दोनों रेल सेवाएं अब फरवरी 2023 तक संचालित होंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी पीके अस्थाना की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि टनकपुर से मथुरा तक विशेष रेलगाड़ी का संचालन इस साल 20 अक्तूबर से शुरू हुआ था। शुरू में इसका संचालन 15 नवंबर तक होना था लेकिन पिछले माह इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया, अब फिर से इस सेवा को फरवरी तक आगे बढ़ाया गया है।
मथुरा के अलावा बरेली जाने वाली विशेष रेल सेवा को भी फरवरी तक विस्तार मिला है। इससे व्यापारियों और आम लोगों के अलावा मां पूर्णागिरि देवी दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। ये विशेष रेल सेवा (05062) हर सप्ताह सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को सुबह पांच बजे टनकपुर से मथुरा रवाना होगी जबकि मथुरा से ट्रेन (05061) दोपहर 1:45 बजे चलेगी और 8:15 बजे टनकपुर पहुंचेगी। टनकपुर-बरेली रेल हर बुधवार और रविवार को चलेगी। टनकपुर से रेल गाड़ी (05042) सुबह पांच बजे और बरेली (05041) से शाम सवा पांच बजे चलेगी