Sun. Apr 27th, 2025

प्रतियोगिता में सिद्धार्थ शर्मा बने ऑलओवर चैंपियन

इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन की ओर से आईडीपीएल कम्यूनिटी हॉल में मिस्टर इंटर स्टेट बॉडी बिल्डिंग एवं योग प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रांतों से आए हुए प्रतिभागियों ने अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया। कड़े मुकाबले के बीच प्रतियोगिता में सिद्धार्थ शर्मा ऑलओवर चैंपियन बने।

वन मंत्री सुबोध उनियाल और महंत रघुवीर गिरि ने संयुक्त रुप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में अपार भारद्वाज मिस्टर फ्रेशर चुने गए। इस कैटेगरी में कोटद्वार के अफरीदी प्रथम और अनस द्वितीय रनर अप रहे। इसके अलावा मिस्टर इंटर स्टेट चैंपियनशिप में अफजल ने बाजी मारी। जबकि प्रशांतवीर और सोनू सारिक प्रथम और द्वितीय रनर अप रहे। इसके अलावा 55 किलोग्राम से ऊपर के भार वर्ग की इंटर स्टेट प्रतियोगिता में फरमान अव्वल रहे। शहजाद और मोहित को द्वितीय और तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता में तनवीर खान, पंकज त्यागी और कामेश्वर त्यागी निर्णायक की भूमिका में रहे। इस मौके पर मेयर अनीता ममगाईं, पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र मोगा, फेडरेशन के अध्यक्ष राजीव थपलियाल, संजीव मेहता, केके पालीवाल पुुष्पा ध्यानी, केशव स्वरूप ब्रह्मचारी, आदित्य डंगवाल, अक्षत गोयल आदि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *