Fri. Nov 22nd, 2024

सिविल अस्पताल का ब्लड बैंक होगा अपडेट

नए साल पर अस्पताल परिसर में बना ब्लड बैंक भी अपडेट होगा। ब्लड बैंक की अलग से भवन बनाकर इसे अपडेट किया जाएगा। इसके बाद एक ही भवन में ब्लड संबंधित सभी कामकाज होंगे। बैंक को अपडेट करने के लिए भेजे गए विभाग के प्रस्ताव पर मौखिक सहमति मिल गई है। जल्द ही अनुमति मिलने की उम्मीद भी है।

वैसे तो सिविल अस्पताल में अलग से ब्लड बैंक का भवन है, लेकिन यह भवन बहुत छोटा है। कम जगह होने के चलते यहां पर आधुनिक मशीनें होने के बावजूद उनका पूरा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। इसको देखते हुए सिविल अस्पताल प्रबंधन ने ब्लड बैंक को अपडेट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग में प्रस्ताव भेजा गया था। प्रस्ताव के तहत अस्पताल परिसर के पीछे खाली पड़ी जमीन में ब्लड बैंक का भवन बनाया जाएगा। इस ब्लड बैंक भवन में एक छत के नीचे तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इसमें ड्यूटी रूम, रिसेप्शन, स्टाफ रूम, वेटिंग रूम, शौचालय आदि की व्यवस्था होगी।

इसमें एक बड़ा हॉल बनाया जाएगा। क्योंकि अभी तक ब्लड बैंक भवन में केवल दो बेड हैं। ऐसे में रूटीन में तो रक्तदाता यहां आसानी से ब्लड दे देते हैं, लेकिन कैंप के समय सिविल अस्पताल या फिर कहीं बाहर जगह लेनी पड़ती है। इसको देखते हुए नए भवन में एक हॉल भी प्रस्तावित है ताकि कैंप जैसे बड़े आयोजन के लिए दिक्कत न हो। इसके अलावा कैश काउंटर और सामान रखने के लिए गोदाम भी इसी भवन में बनेगा। जबकि अभी तक ब्लड बैंक को अपना आधा सामान सिविल अस्पताल के भवन में और आधा सामान ट्रामा सेंटर में रखना पड़ता है।
सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि ब्लड बैंक के लिए प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया गया है। यहां से मौखिक अनुमति मिल गई है। वहीं अंतिम अनुमति केंद्र सरकार से मिलनी है। उम्मीद है कि नए साल पर ब्लड बैंक अपडेट करने के लिए प्रस्ताव स्वीकृत हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *