ओपन जिम का हुआ उद्घाटन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने प्रदेश के 94 निकायों में निर्मित ओपन जिम पार्क का वर्चुअल लोकार्पण किया, जिसमें नगर पंचायत अगस्त्यमुनि व नगर पंचायत नौगांव के ओपन जिम पार्क भी शामिल हैं।
आयोजित वर्चुअल उद्घाटन समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने कहा कि ओपन जिम पार्क नगर के लिए नई उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के साथ आने वाले समय में अन्य संसाधन भी जुटाए जाएंगे। इस मौके पर शकुंतला जगवाण, सभासद वंदना देवी, मंजू रमोला, उमा प्रसाद भट्ट, राजेश नेगी, सुचिता देवी, भूपेंद्र राणा, दिनेेश नेगी, हर्षवर्धन बेंजवाल, रमेश बेंजवाल आदि थे।
उधर, उत्तरकाशी जिले के नौगांव नगर पंचायत अध्यक्ष शशि मोहन राणा ने कहा कि सेहत को दुरुस्त रखना है तो हर रोज एक्सरसाइज करना जरूरी है। इस मौके पर ईओ कुलदीप चौहान, सभासद नगीना देवी, गजेंद्र नौटियाल, विजयपाल सिंह, श्याम लाल और भाजपा मण्डल अध्यक्ष मीना रावत, विजय बंधानी आदि रहे।