Sun. Apr 27th, 2025

कार और बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौत

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-रानीखेत हाईवे पर कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। सोमवार देर शाम पिथौरागढ़ से रानीखेत जा रही कार संख्या यूके 04 सी 8222 मजखाली के पास सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गई।

हादसे में में बाइक सवार जसपुर जिला यूएस नगर निवासी 23 वर्षीय गुरुचरण गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे उपचार के लिए अल्मोड़ा बेस अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेस अस्पताल चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा शव के पंचनामे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। इसके बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। वही कटारमल के राजस्व उपनिरीक्षक पंकज शर्मा ने कहा फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार चालक को हिरासत में लिया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *