Fri. Nov 1st, 2024

कुविवि के मानव संसाधन विकास केंद्र में शार्ट टर्म प्रशिक्षण संपन्न

नैनीताल। कुमाऊं विवि के मानव संसाधन विकास केंद्र में आपदा प्रबंधन पर आधारित शार्ट टर्म प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के विषय विशेषज्ञों ने ऑनलाइन व्याख्यान दिया।

यूजीसी मानव संसाधन विकास केंद्र की निदेशक प्रो. दिव्या उपाध्याय जोशी ने बताया कि कुमाऊं विवि के मानव संसाधन विकास केंद्र को विभिन्न कार्यक्रमों के लिए देश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ था। कार्यक्रमों की गुणवत्ता के दृष्टिगत देशभर के विश्वविद्यालयों के शिक्षक इन कोर्सों को करने के लिए नैनीताल को प्राथमिकता दे रहे हैं।

सहायक निदेशक डॉ. रीतेश साह ने बताया कि इन कार्यक्रमों के अंतर्गत फैकल्टी इंडेक्शन प्रोग्राम में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 45 प्रतिभागी, आपदा प्रबंधन में शॉर्ट टर्म कार्यक्रम 66 और शिक्षा शास्त्र के रिफ्रेश कोर्स में 60 प्रतिभागी शामिल हुए।
इन कार्यक्रमों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, गोवा, दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, वेस्ट बंगाल, उड़ीसा, बिहार के सहायक व सह प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया।

अलग अलग सत्रों में कुलपति प्रो. एनके जोशी समेत प्रो. डीडी शर्मा, प्रो. मनोज दीक्षित, प्रो. एमपी दूबे आदि ने व्याख्यान दिए।
इस मौके पर डॉ. राजेंद्र सिंह बोरा, इंद्र सिंह नेगी, जसोद सिंह बिष्ट, अरविंद सिंह, राजेंद्र सिंह बिष्ट, कैलाश चंद्र जोशी, जितेंद्र सिंह बिष्ट, सौरभ कुमार, नवीन चंद्र आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *