Fri. Nov 1st, 2024

ग्राम पंचायत के प्रधान महीनेभर से नदारद

विकासखंड डुंडा के ग्राम पंचायत बागी के ग्राम प्रधान एक माह से गांव से नदारद हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की थी। शिकायत पर गांव पहुंची जांच टीम का भी प्रधान से संपर्क नहीं हो पाया है।

पिछले वर्ष दिसंबर में ग्राम पंचायत बागी के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के लंबे समय से गांव से नदारद रहने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी जिस पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिला पंचायत राज विभाग को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिला पंचायत राज अधिकारी ने कई बार ग्राम प्रधान से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन ग्राम प्रधान ने जिला पंचायत राज अधिकारी का फोन रिसीव नहीं किया। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सुयाल ने खंड विकास अधिकारी डुंडा को मामले में जांच के निर्देश दिए थे।

विकास खंड प्रशासन का कहना है कि जांच के लिए गांव में पहुंचे एडीओ पंचायत का भी ग्राम प्रधान से संपर्क नहीं हो पाया है। जांच में स्पष्ट हुआ है कि ग्राम प्रधान लंबे समय से गांव से नदारद हैं। इस संबंध में रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। उपप्रधान गुरु प्रसाद का कहना है कि प्रधान एक माह से नदारद हैं। इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी प्रधान छह माह नदारद रहे हैं।
-ग्राम प्रधान से संपर्क नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम प्रधान लंबे समय से गांव से नदारद हैं। इस संबंध में रिपोर्ट डीपीआरओ को भेज दी गई है। -राकेश बिष्ट, खंड विकास अधिकारी डुंडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *