Fri. Nov 1st, 2024

क्रिकेटर पंत को एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया जाएगा:BCCI के एक्सपर्ट करेंगे लिगामेंट का इलाज; क्रिकेटर के सिर, घुटने और टखने में भी चोट

सड़क हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत को आज देहरादून से आज मुंबई एयरलिफ्ट किया जाएगा। BCCI की मेडिकल टीम मुंबई में उनका इलाज करेगी। 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद रूड़की के हॉस्पिटल में इमरजेंसी ट्रीटमेंट के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया था। तब से वे देहरादून के अस्पताल में ही भर्ती हैं।

एक्सीडेंट में पंत को सिर, घुटने और टखने में चोट आई थी। उनके घुटने के चार में से तीन लिगामेंट टूटने की बात सामने आई थी। ऐसे में अब BCCI की मेडिकल टीम ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें देहरादून से मुंबई शिफ्ट करने का फैसला किया है। हालांकि, पंत ICU से बाहर लाए जा चुके हैं और अस्पताल के प्राइवेट वॉर्ड में उनका इलाज किया जा रहा है।

30 दिसंबर को घर जाते वक्त हुआ था एक्सीडेंट
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकी ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में बाल-बाल बचे थे। पुलिस के मुताबिक, झपकी लगने से यह हादसा हुआ था। उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले। लोग बचाने पहुंचे तो बोले- मैं ऋषभ पंत हूं। उन्हें सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई थीं।

चश्मदीद बोले- हाईवे के गड्ढे से 5 फीट उछली थी मर्सिडीज​​​​​​​
इस हादसे के चश्मदीदों ने भास्कर को बताया था कि ऋषभ पंत की मर्सिडीज करीब 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल रही थी। उसने एक गाड़ी को ओवरटेक किया। फिर सामने एक गड्‌डा आ गया। इससे उनकी कार 5 फीट तक उछलकर पहले बस से टकराई… फिर डिवाइडर से और घिसटते हुए उसमें आग लग गई। कार से निकलकर पंत रोड डिवाइडर पर ही बैठे हुए थे।​​​

कार एक्सीडेंट में घायल हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ICU से बाहर आ गए हैं। हालांकि, उनके घुटने, टखने और अंगूठे की चोट पर सस्पेंस बरकरार है। इनका MRI स्कैन नहीं हो

कार एक्सीडेंट में घायल हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ICU से बाहर आ गए हैं। हालांकि, उनके घुटने, टखने और अंगूठे की चोट पर सस्पेंस बरकरार है। इनका MRI स्कैन नहीं हो सका है। इसकी वजह यह है कि इन जख्म वाली तीनों जगहों पर ब्लड क्लॉटिंग और स्वैलिंग है।

एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल इंडियन विकेटकीपर को कोच राहुल द्रविड़ और टीम के साथियों ने फाइटर बताया है। राहुल द्रविड़ और टीम के साथियों ने वीडियो मैसेज में पंत के जल्द ठीक होने की उम्मीद की है। युजुवेंद्र चहल ने कहा कि जल्दी आ जाओ, चौके-छक्के मारेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *