नालंदा में नवविवाहिता का मर्डर:मायके वाले बोले- ससुराल वालों ने दहेज के लिए मार डाला, लाश को खेत में दफनाया
नालंदा में दहेज की खातिर नवविवाहिता की गला दबाकर मंगलवार को हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आई। मामला कल्याण बीघा ओपी क्षेत्र के कोलामा गांव का है। मृतका की पहचान प्रमोद कुमार की 20 वर्षीया पत्नी स्वीटी कुमारी के रूप में हुई।
स्वीटी के मायके वाले थरथरी थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव निवासी वृजन्दन प्रसाद ने बताया कि उन्हें बेटी के ससुराल के पड़ोसियों से मंगलवार को यह सूचना मिली की उनकी बेटी की हत्या कर शव को गांव के हरदिया खंधा में दफन कर दिया गया है। जिसके बाद वे लोग अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे जहां पुलिस की मदद से गांव के खंधा से मिट्टी के अंदर दफन स्वीटी के शव को बाहर निकाला गया।
मायके वालें मोटरसाइकिल की खातिर विवाहिता की गला दबा हत्या कर देने का आरोप लगा रहे हैं। वर्ष 2022 के मई महीने में मनोहर प्रसाद की पुत्री स्वीटी कुमारी की शादी दिनेश प्रसाद के पुत्र प्रमोद कुमार से हुई थी।
कल्याण बीघा ओपी प्रभारी चंद्रमौली वर्मा ने बताया कि पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मृतका के मायके वालों ने दहेज की खातिर गला दबा हत्याकर शव को दफन करने का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पूरा ससुराली परिवार घर छोड़कर फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है एवं पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।