एम्स अस्पताल में अब मरीजों को नहीं भटकना पड़ेगा, इस एप की मदद से होगी राह आसान
101 एकड़ में बने 43 चिकित्सकीय विभागों वाले एम्स अस्पताल में अब मरीजों को ओपीडी और जांच केंद्र ढूंढने के लिए दर-दर भटकना नहीं होगा। जीपीएस आधारित नेविगेशन एप मरीजों और तीमारदारों को ओपीडी और जांच केंद्र तक पहुंचाएगा। एम्स की आईटी विभाग की टीम ने एप तैयार कर लिया है। जल्द ही एप को लॉन्च किया जाएगा।
एम्स की निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि एम्स में आने वाले मरीजों और तीमारदारों की सुविधा के लिए एक अस्प्ताल की एक नेविगेशन एप तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही एप को लॉन्च किया जाएगा। मरीज और तीमारदार एप को एम्स की वेबसाइट और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे। बताया कि एप में सभी चिकित्सकीय विभागों और जांच केंद्र का पूरा मैप होगा। बताया कि यह एक जीपीएस नेविगेशन आधारित एप होगी।
इसमें मरीज या तीमारदार को एक अपने मौजूदा स्थान या एक विभाग से दूसरे विभाग तक जाने के लिए एक जीपीएस निर्देशित स्टेप बाय स्टेप नेविगेशन मिलेगा। बताया कि एप में सभी विभागों, जरूरी नंबर आदि जानकारी भी होगी। प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि आज लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में यह एप एम्स में आने वाले मरीजों और तीमारदारों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी