जिले में बैडमिंटन का खेलो इंडिया सेंटर नहीं हो सका शुरू
रुद्रपुर। भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) की ओर से जिले में नए साल से खुलने वाले बैडमिंटन खेल का सेंटर शुरू नहीं हो सका है। खेल विभाग के अनुसार कुशल कोच नहीं मिल पा रहे हैं। इस कारण सेंटर नहीं खुल सका है।
राज्य सरकार की ओर से जिले के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल को साईं का खेलो इंडिया सेंटर बनाया गया है। खेल विभाग को एक जनवरी से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए बैडमिंटन कोच की नियुक्ति करनी थी। दिसंबर में खेल विभाग की ओर से बैडमिंटन कोच रखने के लिए दो बार खेल प्रशिक्षकों के इंटरव्यू करवाए गए लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उन्हें कुशल कोच की तलाश है।
बता दें कि खेलो इंडिया सेंटर में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने, खेलो इंडिया गेम्स या सीनियर नेशनल स्पर्धा में पदक प्राप्त करने, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी स्पर्धा में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को कोच के रूप में तैनात करना है। इसके लिए प्रशिक्षकों को 25 हजार रुपये वेतन भी दिया जा रहा है। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि बैडमिंटन कोच के लिए दो बार इंटरव्यू करवाए गए। कुशल कोच नहीं मिलने से दिक्कतें हो रही हैं