जैविक खेती और ग्रीन एनर्जी आधारित स्टार्टअप सुझाए
उद्योग विभाग की ओर से रामचंद्र उनियाल राजकीय महाविद्यालय में स्टार्टअप नीति पर दो दिनी कार्यशाला हुई जिसमें छात्र-छात्राओं ने विचार को कारोबार में बदलने के लिए होमस्टे, जैविक खेती, ग्रीन एनर्जी, मल्टीग्रेन नूडल्स व आटा आदि से संबंधित 15 विचार प्रस्तुत किए। चयनित विचारों को व्यापारिक व तकनीकी मदद के साथ प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर के सहयोग से आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन का उद्घाटन सीडीओ गौरव कुमार व प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला ने किया। सीडीओ ने कहा कि जिलास्तर पर भी इनोवेशन फंड उपलब्ध है। यदि कोई व्यक्ति अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहता है तो इसके लिए आवेदन कर सकता है।
उद्योग निदेशालय के उप निदेशक राजेंद्र कुमार ने कहा कि कार्यशाला में अच्छे विचारों को चयनित कर राज्यस्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस मौके पर जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक शैली डबराल, प्रबंधक दीपेश चौधरी, महाविद्यालय के प्रो. महेंद्रपाल परमार, आईआईएम के असिस्टेंट प्रो. शौकत अली, जगदीश साहू, श्रीराम कुमार आदि मौजूद रहे।