स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी ने जीता खिताब
राज्य स्तरीय महिला ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब महिला स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी के नाम रहा। उत्तरकाशी की अदिति पंवार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, जबकि इसी टीम की भावना शाही को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर और बागेश्वर की टीम को फेयर प्लेयर अवार्ड से नवाजा गया।
इंटर कॉलेज के मैदान में बुधवार को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। मैच के पहले हॉफ में स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी और उत्तरकाशी की दूसरी टीम कोई गोल नहीं कर पाई।
दूसरे हॉफ में महिला स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए लगातार तीन गोल कर उत्तरकाशी की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल मैचों में उत्तरकाशी ने देहरादून को 2-1 और स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी ने बागेश्वर को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
मुख्य अतिथि खेल निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर, पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने विजेता टीम को 31 हजार और उपविजेता टीम को 21 हजार का नकद इनाम, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जूनियर हाईस्कूल हिंडोलाखाल, सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी। तनवीर अहमद रेफरी, प्रियंका रावत और मनोज कंडवाल लाइनमैन की भूमिका में रहे।
इस मौके पर एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, महेश गुसाईं, बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव गोपाल खोलिया, सभासद साकेत बिजल्वाण, प्रधानाचार्य आरके पचौरी, शुभम तोमर, प्रकाश चंद्र ड्यूंडी, मनोज गंगोटी, संजय कुमार, यशपाल चौहान, सुरेश शर्मा, डॉ. पूजा आदि मौजूद रहे।