Tue. Dec 24th, 2024

25 करोड़ देंगे तो भी मैं छोटा रोल नहीं करूंगाः नवाजुद्दीन सिद्दीकी

मुंबई। हिन्दी फिल्म जगत में अपने अभिनय से अपनी एक अलग पहचान बना चुके अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही अमेरिकी फिल्म लक्षमण लोपेज में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन रॉबर्टो जिराल्ट ने किया है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन केन्द्रीय भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में   नवाजुद्दीन ने कहा कि उन्होंने तब तक विदेशी फिल्मों में काम न करने की कसम खाई थी, जब तक उन्हें लीड रोल ऑफर नहीं किया जाए। अपने आगे के करियर के बारे में बात करते हुए नवाज ने खुलासा किया कि वो अब कभी भी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल नहीं करेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कितने भी पैसे मिलें।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अब आप मुझे 25 करोड़ देंगे तो भी मैं छोटा रोल नहीं करूंगा। इस इंडस्ट्री में अपने करियर में मैंने कई फिल्मों में काम किया है, जहां मैंने छोटे रोल्स भी किए हैं। लेकिन अब तो आप मुझे 25 करोड़ भी देंगे तब भी मैं छोटा रोल नहीं करूंगा।
नवाज ने आगे कहा- मेरा मानना है कि पैसा और शोहरत आपके काम का हिस्सा है। अगर आप अच्छा काम करते रहेंगे तो पैसा और फेम आपके पीछे भागेंगे। अगर आप उनका पीछा करते हैं, तो आप उन्हें कभी नहीं पा पाएंगे। इसलिए बस अच्छा काम करते रहें। मेरा मानना है कि खुदी को इतना बढ़ाइए, खुद को ऐसा बना लो कि पैसा और फेम आपके गुलाम हो जाएं और आपके पीछे भागें।
वर्तमान में अभिनेता फिल्म उद्योग के अलग-अलग कामों में हाथ आजमा रहे हैं। जब नवाज से पूछा गया कि वो एक्टिंग के अलावा क्या कुछ और करना चाहेंगे? इस पर नवाज ने कहा- मैं सिर्फ एक्टिंग करना चाहता हूं। बस ये एक ही चीज मेरे से हो जाए तो काफी है।
नवाज ने अपने करियर में कई महिला निर्देशकों के साथ काम किया है। अपने इस अनुभव के बारे में बात करते हुए नवाज ने कहा- मैं कभी भी निर्देशक को महिला या पुरुष के रूप में नहीं देखता हूं। मैंने अपने करियर में महिला निर्देशकों के साथ सबसे ज्यादा काम किया है और मुझे कभी भी अलग महसूस नहीं हुआ। कला किसी जेंडर की मोहताज नहीं होती है। बेशक महिला का सोचने का नजरिया खूबसूरत होता है। एक महिला जिस तरह दुनिया को देखती है, वो बेहद खूबसूरत होता है। इस चीज की झलक मुझे तब-तब मिलती है, जब भी मैं किसी महिला के साथ काम करता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *